नई दिल्ली। लोकसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क के साथ सदन परिसर पहुंचे। राजधानी की लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को मुद्दा बनाते हुए उन्होंने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया और कहा कि “स्वच्छ हवा हर नागरिक का अधिकार है।”
सांसद मसूद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली और एनसीआर की हवा इस कदर जहरीली हो चुकी है कि यहां रहने वाले लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, “हम पहाड़ों के नीचे रहते हैं, वहां हवा अभी भी साफ है, लेकिन दिल्ली में हालात बेहद चिंताजनक हैं। राजधानी के लोग जैसे-जैसे हवा में ज़हर बढ़ रहा है, बीमार पड़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर लाने का उद्देश्य सरकार का ध्यान इस गंभीर संकट की ओर खींचना है ताकि भविष्य में लोगों को सिलेंडर लेकर घूमने या अलग से ‘क्लीन एयर बूथ’ ढूंढने की मजबूरी न हो। इमरान मसूद ने केंद्र और संबंधित एजेंसियों से अपील की कि दिल्ली-एनसीआर की हवा को स्वच्छ करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं।
सांसद के इस अनोखे विरोध ने प्रदूषण पर बढ़ती राजनीतिक गर्माहट और जनता की चिंताओं को एक बार फिर सामने ला दिया है।