चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में सिर्फ दो हफ्ते से भी कम वक्त बचा है लेकिन वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल कई गुना बढ़ गई हैं. मिचेल मार्श तो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने भी अचानक संन्यास लेकर चौंका दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया को उससे भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के कप्तान पैट कमिंस और स्टार तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. टीम के दोनों दिग्गज तेज गेंदबाज अपनी चोट से वक्त पर नहीं उबर पाए और अब वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.