टाटा मोटर्स ने हाल ही में सीएनजी लाइनअप में अपनी दो कारों को फैक्टरी फिटेड सीएनजी के साथ लॉन्च किया था। Tata Tigor और Tata Tiago को iCNG के साथ उतारा था। टाटा ने अभी तक इन दोनों गाड़ियों की 3,000 यूनिट्स की बिक्री की है। टाटा की पुरजोर कोशिश है कि आने वाले समय में वैकल्पिक ईँधन वाली गाड़ियां लॉन्च की जाएं। टाटा टिगोर और टाटा टियागो सीएनजी के अलावा टटा नेक्सन और टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आती हैं।
इंजन
Tata Motors का दावा है कि उसकी सीएनजी कारें बेस्ट इन क्लास पावर के साथ आती हैं। कंपनी ने इसे अपने 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन के साथ विकसित किया है। यह इंजन 73PS का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। वहीं Tigao iCNG की ग्राउंड क्लियरेंस 168mm और Tigor iCNG की 165mm है जो एक आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस देती हैं।
- टाटा टिगोर सीएनजी ट्रिम्स में XZ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 769,900 रुपये और XZ+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 829,900 रुपये है।
- वहीं टाटा टियागो सीएनजी के XE वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 609,900 रुपये, XM की कीमत 639,900 रुपये, XT की कीमत 669,900 रुपये और XZ+ की कीमत 752,900 रुपये है।
सीएनजी सेफ्टी फीचर्स
टाटा मोटर्स ने अपनी सीएनजी कारों में एक अनोखा सेफ्टी फीचर दिया है। अगर किसी परिस्थिति में कार में सीएनजी लीके होती है, तो कार में मौजूद लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी को खुद-ब-खुद सीएनजी से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देगी। इसके साथ ही यह टेक्नोलॉजी वाहन चालक को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है। इसके साथ ही गाड़ी को तत्काल बंद करने के लिए एक माइक्रो स्विच दिया गया है।
सीएनजी सप्लाई ऑटोमैटिक होगी बंद
इस सीएनजी कार को दुर्घटना से बचाने के लिए एक और खास फीचर से लैस किया गया है। अगर कार में थर्मल इंसीडेंट की कोई घटना होती है तो सिलेंडर फटने से बचने के लिए ये सीएनजी सप्लाई को बंद कर देती है। वहीं ट्यूब में बची गैस हवा में रिलीज कर दी जाती है।
इंटीरियर और फीचर्स
दोनों कारों के टॉप-स्पेक सीएनजी ट्रिम्स 14-इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएलएस के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एंड्रॉयड ऑटो और एप कारप्ले के साथ फुल 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर के अलावा बहुत सारे फीचर्स से लैस हैं।