हापुड़ ज़िले के हाफिज़पुर थाना क्षेत्र में पड़ाव के निकट बुधवार रात करीब 10:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। सभी मृतक एक ही बाइक पर सवार थे।
हादसे में जान गंवाने वालों में मोहल्ला रफीकनगर निवासी 36 वर्षीय राजमिस्त्री दानिश, उसकी दो बेटियां माहिरा (6) और समायरा (5), भाई का बेटा समर (8) और मित्र वकील का पुत्र माहिम (8) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, दानिश अपने परिवार और दोस्त के बच्चों को लेकर गुलावठी के मिठ्ठेपुर गांव गया था। वहां बच्चों ने एक बाग में बने स्विमिंग पूल में नहाया। देर रात लौटते समय, जब दानिश बाइक से चारों बच्चों को लेकर वापस आ रहा था, तभी पड़ाव क्षेत्र में एक कैंटर ने गलत दिशा से आकर उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पांचों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Read News: जयशंकर का आतंकवाद पर सख्त संदेश, अमेरिका में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की तारीफ