मध्य प्रदेश के पीथमपुर में इंडोरामा सेक्टर-3 स्थित शिवम इंडस्ट्रीज कंपनी में बुधवार देर रात भड़की भीषण आग ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया। गुरुवार को आग पर काबू पाने के बाद जांच के दौरान कंपनी परिसर के केमिकल टैंकर में दो शव पाए गए। प्रारंभिक अनुमान है कि यह दोनों फैक्ट्री के कर्मचारी थे, जो आग की लपटों में फंसकर बाहर नहीं निकल पाए।
आग की जानकारी मिलते ही पीथमपुर पुलिस, नगर पालिका टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए छह दमकल गाड़ियां फोम और टैंकरों की मदद से देर रात तक लगातार कार्यरत रहीं। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के रास्तों को बंद कर दिया गया था।
मौके पर नगर पालिका के सीएमओ निशिकांत शुक्ला, नवागत थाना प्रभारी सुनील शर्मा और क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहे। आग की गंभीरता को देखते हुए एसपी मयंक अवस्थी ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की।
गुरुवार सुबह टैंकर की जांच के दौरान दमकल और पुलिस टीम ने दो कंकाल बरामद किए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कर्मचारियों की पहचान करने का कार्य जारी है। मामले की पूरी जांच चल रही है।