नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सराय काले खां बस स्टैंड के पास एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी ललित नेपाली को पकड़ लिया। इस दौरान ललित गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान लाजपत नगर के एसीपी बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने के चलते सुरक्षित बच निकले।
पुलिस के अनुसार, ललित नेपाली हत्या, लूट, फायरिंग जैसी करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है और कई मामलों में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। साकेत थाने में दर्ज एक मामले में उसे 14 साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है।
संयुक्त कार्रवाई साउथ-ईस्ट जिले की एसटीएफ और सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा की गई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
Read News: दिल्ली में पूरे सप्ताह छाए रहेंगे बादल, हल्की से मध्यम बारिश की संभावना