मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक विदेशी नागरिक को जिंदा सांपों की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुडमैन लिनफोर्ड लियो के रूप में हुई है, जिसके बैग से 16 जिंदा सांप बरामद किए गए।
कपड़ों और चॉकलेट बॉक्स में छिपाए थे सांप
कस्टम अधिकारियों के अनुसार, लियो की गतिविधियों पर पहले से शक था। जांच के दौरान उसके बैग से सफेद कपड़ों में लपेटे गए 15 पाउच बरामद हुए, जिनमें सांप रखे गए थे। इन पाउच को रबड़ और धागों से बांधा गया था। सांपों को पुराने कपड़ों और चॉकलेट के डिब्बों में छिपाकर ले जाया जा रहा था। वह ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश में था, लेकिन सतर्क अधिकारियों ने उसे रोक लिया।
सांपों की दुर्लभ प्रजातियां बरामद
मुंबई कस्टम और वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो (WLCB) की संयुक्त कार्रवाई में जिन प्रजातियों के सांप बरामद हुए हैं, उनमें होंडुरन मिल्क स्नेक (5), गार्टर स्नेक (2), केन्याई सैंड बोआ (2), बैंडेड कैलिफोर्निया किंग स्नेक (1), राइनोसेरस रैट स्नेक (5) और एल्बिनो रैट स्नेक (1) शामिल हैं। ये सभी सांप जीवित अवस्था में थे।
पैसों के लालच में की तस्करी
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने इन सांपों की तस्करी के लिए मोटी रकम ली थी। हालांकि ये प्रजातियां CITES (लुप्तप्राय वन्य जीवों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर संधि) की सूची में शामिल नहीं हैं, फिर भी बिना आवश्यक अनुमति और दस्तावेजों के इनका परिवहन कानूनन अपराध है।
फिलहाल कस्टम और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं, साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी किसी अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
Read News: कांग्रेस पर निशाना: भाजपा सांसद ने विदेशी फंडिंग को लेकर उठाए गंभीर सवाल