सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में 9 का जबरदस्त प्रदर्शन, सिर्फ इन्फोसिस रही पीछे

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 2.34 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा दर्ज किया गया। इस बढ़त की अगुवाई रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की, जिसने निवेशकों के भरोसे को और मज़बूत किया। हालांकि, इस शानदार सप्ताह में इन्फोसिस अकेली ऐसी कंपनी रही, जिसका बाजार मूल्यांकन घटा।

सेंसेक्स 1,650 अंकों से अधिक उछला

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के दौरान 1,650.73 अंकों की छलांग लगाकर करीब 2% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इस तेजी से निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ और अधिकांश दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Read this news: आरबीआई की तिजोरी में 12.5 किलो की सोने की ईंटें, देश का मजबूत आर्थिक किला!

रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी बढ़त के साथ अव्वल

सप्ताह की समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 69,556.91 करोड़ रुपये बढ़कर 20,51,590.51 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि बाजार में कंपनी की स्थिति और निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।

एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का भी शानदार प्रदर्शन

टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 51,860.65 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 11,56,329.94 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं, एचडीएफसी बैंक ने 37,342.73 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 15,44,624.52 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया।
आईसीआईसीआई बैंक का भी प्रदर्शन मजबूत रहा, जिसका पूंजीकरण 24,649.73 करोड़ रुपये बढ़कर 10,43,037.49 करोड़ रुपये पहुंच गया।

बजाज फाइनेंस, एलआईसी और एसबीआई ने भी दिखाई मजबूती

बजाज फाइनेंस ने 26,037.88 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,88,213.55 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन को छू लिया।
बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलआईसी का मार्केट कैप 13,250.87 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,05,523.65 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 8,389.15 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की और इसका पूंजीकरण 7,18,788.90 करोड़ रुपये हो गया।

टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी हल्की तेजी

आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 3,183.91 करोड़ रुपये की बढ़त हासिल की, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 12,45,761.80 करोड़ रुपये हो गया।
एफएमसीजी दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 293.7 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,850.99 करोड़ रुपये तक पहुंचा।

इन्फोसिस को हुआ नुकसान

जहां बाकी कंपनियों ने निवेशकों को खुश किया, वहीं इन्फोसिस को इस हफ्ते झटका लगा। कंपनी के शेयरों में गिरावट के चलते उसका बाजार पूंजीकरण 5,494.8 करोड़ रुपये घटकर 6,68,256.29 करोड़ रुपये रह गया। माना जा रहा है कि आईटी सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और प्रोजेक्ट डिले इस गिरावट का कारण हैं।

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस शीर्ष पर कायम

सप्ताहांत तक बाजार पूंजीकरण के आधार पर टॉप 10 कंपनियों में क्रमशः
1. रिलायंस इंडस्ट्रीज,
2. एचडीएफसी बैंक,
3. टीसीएस,
4. भारती एयरटेल,
5. आईसीआईसीआई बैंक,
6. एसबीआई,
7. इन्फोसिस,
8. एलआईसी,
9. बजाज फाइनेंस, और
10. हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल रहीं।

इस सूची से स्पष्ट है कि रिलायंस ने अपनी बादशाहत कायम रखी है, जबकि बाकी कंपनियों ने भी अपने प्रदर्शन से बाजार में भरोसे की स्थिति बनाए रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here