देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने अपने ATM के नियमों में बदलाव किए हैं. इन बदलावों में ATM कैश विड्रॉल की फ्री लिमिट, ATM चार्जिस शामिल है. ऐसे में अगर आप भी SBI के ग्राहक हैं और ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. आइए जानते हैं.

SBI के ATM की विड्रॉल लिमिट में हुआ बदलाव

SBI ने अपने ATM की विड्रॉल लिमिट को बदल दिया है. नए नियम के तहत अब ग्राहक ATM से सिर्फ हर महीने 5 ही फ्री ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. वहीं दूसरे बैंक के ATM से हर महीने 10 ही फ्री ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.

इन लोगों को मिलेगी अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन

जिन लोगों का सेविंग अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस 25 से 50,000 रुपये के बीच रहता है, उन लोगों को हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट मिलेगी. वहीं जिन लोगों के अकाउंट में 1,00,000 रुपये का ऐवरेज बैलेंस मेंटेन रहता है, उनके लिए ATM की फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट अनलिमिटेड है.

SBI का ATM ट्रांजेक्शन चार्ज

SBI के ATM ट्रांजेक्शन चार्ज की बात करें तो फ्री लिमिट इस्तेमाल करने के बाद ग्राहकों को हर ट्रांजेक्शन पर 15 रुपये +GST देना होगा. वहीं अगर ट्रांजेक्शन दूसरे बैंक से हैं, तो यह चार्ज 21 रुपये +GST है.