नई दिल्ली
रेस्टोरेंट चेन Barbeque Nation Hospitality का शेयर आज बीएसई पर 20 फीसदी की उछाल के साथ अपर सर्किट को छू गया। यह शेयर पिछले सत्र में 639.60 रुपये पर बंद हुआ था और आज 20 फीसदी की उछाल के साथ 767.50 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को मार्च तिमाही में 6.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल समान तिमाही में उसे 28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मार्च तिमाही के नतीजों से कंपनी के शेयर को पंख लग गए।
पिछले 3 दिन में Barbeque Nation का शेयर 28.98 फीसदी चढ़ चुका है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 3.03 फीसदी की बढ़त के साथ 659 रुपये पर खुला। बीएसई पर आज कंपनी के 1.39 लाख शेयरों की अदला-बदली हुई जिनकी कीमत 10.16 करोड़ रुपये थी। शेयर में तेजी से कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 2878 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी का शेयर इसी साल 7 अप्रैल को लिस्ट हुआ था। 9 अप्रैल को यह 839 रुपये के स्तर पर पहुंचा था।