घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए एक अहम सूचना है. आगामी गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को देश के दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. यह अवकाश श्री महावीर जयंती के उपलक्ष्य में घोषित किया गया है.

NSE और BSE की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी 2025 की अवकाश सूची के अनुसार, इस दिन शेयर बाजार के सभी प्रमुख सेगमेंट इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) पूरी तरह बंद रहेंगे. इसका मतलब है कि न तो किसी स्टॉक की खरीद-बिक्री हो सकेगी और न ही किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग गतिविधि संभव होगी.

देशभर में होगी छुट्टी

यह अवकाश पूरे देश में मान्य होगा और BSE तथा NSE से जुड़े सभी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म इस दिन निष्क्रिय रहेंगे. जो निवेशक या ट्रेडर्स इस दिन किसी प्रकार के सौदे की योजना बना रहे थे, उन्हें अब अपनी रणनीति 11 अप्रैल, शुक्रवार के लिए पुनर्निर्धारित करनी होगी, जब बाजार फिर से सामान्य रूप से खुलेगा.

गौरतलब है कि महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के रूप में मनाई जाती है और यह भारत के कई हिस्सों में सार्वजनिक अवकाश के तौर पर घोषित होती है. इस दिन बाजार बंद रखने का निर्णय भी इसी धार्मिक महत्व को ध्यान में रखकर लिया गया है.

शेयर बाजार की छुट्टी पर जरूर रखें नजर

निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे शेयर बाजार की अवकाश सूची पर नजर बनाए रखें और अपने पोर्टफोलियो या ट्रेडिंग प्लान को उसी के अनुसार तैयार करें. विशेष रूप से उन निवेशकों के लिए यह जानकारी जरूरी है जो डेरिवेटिव्स या शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में सक्रिय हैं.

अंततः, यह एक नियमित अवकाश है और बाजार 11 अप्रैल से पुनः सामान्य समय पर खुलेगा. ऐसे में घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन ट्रेडिंग से जुड़े सभी कार्यों को एक दिन पहले या बाद में करने की योजना बनाएं.