लहसुन 500 तो हरी मिर्च ने भी लगाया शतक: लोगों की जेब हो रही ढीली

बारिश के कारण सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। पिछले 20 दिन के अंदर सब्जियों के दाम दोगुना से अधिक बढ़ गए है। एक तरफ लहसुन जहां 500 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है। वहीं हरी मिर्च ने शतक लगा दिया है और भाव 120 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गया हैं। वहीं हरा धनिया, गोभी, प्याज, भिंडी, बंद गोभी, अदरक, आलू, टमाटर, खीरा आदि सब्जियों के भाव में काफी बढ़ोतरी हुई है। वहीं अचानक सब्जियां महंगी होने से लोगों की रसोई से कई पकवान गायब हो गए है।

मानसून की बारिश से खेतों में सब्जियां खराब हो रही हैं। पिछले काफी दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण मंडियों तक सब्जी भी नहीं पहुंच रही है। इसी वजह से सब्जियां महंगी हो गई हैं। ग्रेटर नोएडा में सेक्टर अल्फा वन के सब्जी विक्रेता संजय खान ने बताया कि बाजार में सब्जियां कम मात्रा में आ रही हैं। सब्जियों के भाव ज्यादा होने के कारण लोग भी कम खरीद रहे हैं। वो भी मंडी से कम सब्जी लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि फूल गोभी 200, हरी मिर्च 120, आलू 40, टमाटर 50, खीरा 50 और लौकी 40 रुपये प्रति किग्रा में बिक रहे हैं। वहीं तुगलपुर सब्जी मंडी के विक्रेता रमेश ने बताया कि प्याज 60, भिंडी 80, अदरक 160, बैंगन 50 से 60 रुपये प्रति किलो में बिक्री हो रही है।

इन मंडियों से आती है सब्जियां
तुगलपुर बाजार में नोएडा फेस टू, दादरी व गाजियाबाद सब्जी मंडी से सब्जियां आती हैं। बाजार तक सब्जियां लाने में किराया भी अधिक लगता है। इसका असर सब्जियों के भाव पर भी पड़ता है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जितनी अधिक दूरी से सब्जी आती है। उतनी ही अधिक किराया-भाड़ा भी देना पड़ता है।

तीन दिन में लहसुन 100 रुपये हुआ महंगा
तीन दिन पहले लहसुन के भाव 400 रुपये प्रति किग्रा थे, लेकिन रविवार को लहसुन भाव 500 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गया। अचानक 100 रुपये कीमत बढ़ गई। इसी तरह फूल गोभी तीन दिन पहले 150 रुपये प्रति किग्रा थी। जो रविवार को 200 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई। इसी तरह अन्य सब्जियों के भाव हाल ही में तीन दिनों में काफी बढ़ गए हैं।

सब्जियों के भाव

नाम20 दिन पहलेआज
लहसुन350500
हरा मिर्च60-70120
फूल गोभी120-130200
अदरक100160
भिंडी50-6080
प्याज5060
बैंगन30-4050-60
टमाटर3050
खीरा3550
पत्ता गोभी3050
आलू3040
लौकी2040

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here