बीते हफ्ते वैश्विक बाजार में अस्थिरता के बीच भारत में सोने की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखी गई। 24 कैरेट सोने की कीमत में एक सप्ताह में 3,920 रुपये की तेजी आई है। दिल्ली में अब 24 कैरेट सोना 1,19,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में 3,600 रुपये का इजाफा हुआ है।

विशेषज्ञों के अनुसार फेस्टिव सीजन की मजबूत मांग, शेयर बाजार में निराशा और अमेरिका में सरकारी शटडाउन की खबरों ने ग्लोबल बाजार में हलचल पैदा की। डॉलर में कमजोरी भी सोने की कीमतों को ऊपर धकेलने में मददगार रही।

देश के प्रमुख शहरों में सोने के रेट्स (10 ग्राम के हिसाब से):

  • दिल्ली: 24 कैरेट – 1,19,550 रुपये, 22 कैरेट – 1,09,600 रुपये

  • मुंबई, चेन्नई, कोलकाता: 24 कैरेट – 1,19,400 रुपये, 22 कैरेट – 1,08,640 रुपये

  • जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़: 24 कैरेट – 1,19,550 रुपये, 22 कैरेट – 1,09,600 रुपये

  • भोपाल, अहमदाबाद: 24 कैरेट – 1,19,450 रुपये, 22 कैरेट – 1,09,500 रुपये

  • हैदराबाद: 24 कैरेट – 1,19,400 रुपये, 22 कैरेट – 1,08,640 रुपये

चांदी के भाव में भी तेजी
सोने के रेट्स के साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया। 5 अक्टूबर 2025 को चांदी की कीमत 6,000 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सितंबर महीने में चांदी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया और इसमें 19.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि सोने की कीमतों में 13 प्रतिशत की तेजी रही।

विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी की बढ़ती औद्योगिक मांग इसे निवेशकों के लिए और आकर्षक बनाती है। कुल मांग का 60-70 प्रतिशत हिस्सा औद्योगिक उपयोग का है। वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और औद्योगिक जरूरतों के चलते चांदी के दामों में तेजी का रुझान जारी रहने की संभावना है।