नई दिल्ली। अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड पर आयकर विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 23.07 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि, इस कार्रवाई का असर कंपनी के शेयर पर देखने को नहीं मिला और गुरुवार को बाजार में इसके शेयर हरे निशान पर कारोबार करते रहे।
विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आकलन वर्ष 2015-16 में आय का गलत ब्योरा देने पर 14.22 करोड़ रुपये और आकलन वर्ष 2018-19 में आय कम दिखाने के मामले में 8.85 करोड़ रुपये का दंड लगाया गया है।
एसीसी करेगी अपील
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा है कि उसे यह आदेश एक अक्टूबर 2025 को प्राप्त हुआ। एसीसी ने स्पष्ट किया है कि वह निर्धारित समयसीमा के भीतर आयकर आयुक्त (अपील) के समक्ष चुनौती पेश करेगी और जुर्माने पर रोक लगाने की मांग करेगी।
कंपनी ने यह भी कहा कि इन दंडों का उसके वित्तीय प्रदर्शन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।