जीपीटी इंफ्रा को 480 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही टूट पड़े निवेशक, शेयरों में 11% का उछाल

अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं के बीच आज शेयर मार्केट में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. इसी बीच, GPT Infraprojects Ltd के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है. इसके शेयर इंट्राडे में 11 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किए हैं. दरअसल, कंपनी ने बताया कि उसे एक 481.11 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद इस स्टॉक में खरीददारों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

शेयरों में 11% का उछाल

बुधवार को 133.59 रुपये के लेवल पर दिन के उच्चतम स्तर को छुए, जबकि मंगलवार को 120.22 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. अगर शेयर के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो, यह बीते एक महीने के दौरान 43 फीसदी चढ़ा है, जबकि 6 महीने की अवधि में इसने 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. वहीं, एक साल के दौरान जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों ने 40 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है, जबकि पांच साल की अवधि में निवेशकों को 3500 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है.

दिसंबर तिमाही रिजल्ट 2024

31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कंपनी की नेट सेल 9.58% उछाल के साथ 278.08 करोड़ रुपये रही, जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 253.76 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 43.67% मजबूत होकर 21.42 करोड़ रुपये हो गया,जबकि पिछले साल की समान अवधि में 14.91 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, EBITDA 17.99% बढ़त के साथ 35.68 करोड़ रिकॉर्ड किया गया, जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में यह 30.24 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी के प्रति शेयर कमाई (EPS) में गिरावट आई है और यह 1.71 रुपये रहा, जबकि बीते साल की समान अवधि में 2.56 रुपये था.

कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक

बता दें कि GPT Infraprojects कोलकाता स्थित GPT Group की एक प्रमुख कंपनी है. यह इंफ्रास्ट्रकचर और स्लीपर सेगमेंट में काम करती है. कंपनी के पास मजबूत प्रोजेक्ट एक्जिक्यूशन कैपिबिल्टी, हेल्थी फाइनेंशियल बेस और ऑपरेशन के सभी एरिया में ग्रोथ की शानदार संभावनाए हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक अब करीब 2,838 करोड़ रुपये है, जिसमें फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए कुल ऑर्डर इंफ्लो 1,019 करोड़ रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here