मेरठ। शहर के जागृति विहार सेक्टर-9 में बुधवार को लावारिस कुत्तों ने पार्क में खेल रही सात वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे बच्चे और अभिभावक सकते में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाया, जबकि बच्ची को तुरंत चिकित्सक के पास ले जाकर एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिया गया।
घटना के बाद छात्र नेता विनीत चपराना और उनके सहयोगी मौके पर पहुंचे और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह को इस घटना की जानकारी दी। हालांकि, घटना के 36 घंटे बाद भी नगर निगम की टीम लावारिस कुत्तों को पकड़ने नहीं पहुंची, जिसके चलते शुक्रवार को छात्रों ने निगम कार्यालय के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो वे स्वयं कुत्तों को पकड़कर अधिकारियों के कार्यालय में छोड़ आएंगे। स्वास्थ्य अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।
जागृति विहार में हाल के दिनों में बच्चों और राहगीरों पर कुत्तों के हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे अभिभावक चिंतित हैं। पार्क और आसपास के इलाके में लोग लावारिस कुत्तों के डर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
पालतू कुत्तों की वजह से हुई मारपीट
इसी तरह, खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव उलधन में पालतू कुत्ते के काटने का विरोध करने पर एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला हुआ। इस हमले में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए, जबकि घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित सचिन ने बताया कि उनके भाई शिवम पर पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने हमला किया। जब उन्होंने शिकायत की, तो आरोपी पिंटू अपने पिता और सहयोगियों के साथ मारपीट करने लगा।
घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि महिला ओमवती को मेरठ रेफर किया गया। पीड़ित परिवार ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।