मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर नहर झाल पर गुरुवार देर रात पुलिस और दो संदिग्धों के बीच मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश घायल हो गया और उसका भाई गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि रात के समय भूम्मा चौकी की टीम नहर झाल पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान कुतुबपुर की ओर से बाइक पर आ रहे दो संदिग्धों को रोका गया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करते हुए पुलिस पर दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल की पहचान शाहनवाज पुत्र सरफराज, निवासी जानसठ (तिलौरा) के रूप में हुई, जो फिलहाल मेरठ के फलावदा में रहता है। उसके भाई नोमान का पता खतौली (भूड) है।
पुलिस ने बदमाशों से एक बाइक, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया। जांच में पता चला कि शाहनवाज पर मीरापुर, पुरकाजी, कोतवाली, रामराज और मेरठ के फलावदा थाने में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। नोमान पर मेरठ के फलावदा थाने में 2 मामले हैं। शाहनवाज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके भाई के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।