इंफ्रास्ट्रक्चर और रक्षा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने अमेरिकी रक्षा कंपनी जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स इंक. (GA-ASI) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी समझौता किया है। इस करार के तहत दोनों कंपनियां भारतीय सशस्त्र बलों के लिए मीडियम ऑल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस (MALE) रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (RPAS) का निर्माण भारत में करेंगी।

कंपनी ने बताया कि इस सहयोग के माध्यम से एलएंडटी की इंजीनियरिंग, सटीक विनिर्माण और सिस्टम इंटीग्रेशन विशेषज्ञता को GA-ASI की उन्नत परिचालन तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा। इसके तहत एलएंडटी, रक्षा मंत्रालय के आगामी 87 MALE RPAS कार्यक्रम में मुख्य बोलीदाता के रूप में भाग लेगी, जबकि GA-ASI तकनीकी भागीदार की भूमिका निभाएगी।

भारत में संभव होगा MQ-सीरीज़ ड्रोन का निर्माण

कंपनी के मुताबिक, यह साझेदारी GA-ASI की MQ-सीरीज़ RPAS प्रणाली के भारत में निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी। ये उन्नत ड्रोन पहले से ही कई देशों की सेनाओं में निगरानी और सटीक हमले के अभियानों में अपनी प्रभावशीलता साबित कर चुके हैं।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम

एलएंडटी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस. एन. सुब्रह्मण्यन ने कहा कि यह गठजोड़ भारत के लिए रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में स्वदेशी निर्माण क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा, “यह साझेदारी न केवल देश की रक्षा तैयारियों को सशक्त बनाएगी बल्कि एयरोस्पेस तकनीकों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को भी आगे बढ़ाएगी।”