नई दिल्ली। घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए अब दक्षिण एशिया का एक नया गंतव्य खुल चुका है। फिलीपींस, जिसकी राजधानी मनीला है, भारतीय पर्यटकों के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। खास बात यह है कि यहां आने के लिए न तो वीजा की लंबी प्रक्रिया है और न ही थकाऊ सफर।

एयर इंडिया ने दिल्ली-मनीला के लिए पहली बार नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू कर दी है। अब दिल्ली से मनीला की यात्रा महज 6 घंटे में पूरी की जा सकती है। यह सेवा सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उपलब्ध होगी। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन का कहना है कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दोनों देशों के व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध भी मजबूत होंगे।

भारतीय पर्यटक फिलीपींस में 14 दिन तक वीजा-फ्री रह सकते हैं। मनीला एयरपोर्ट पर स्थानीय लोगों का स्वागत और उनकी गर्मजोशी यात्रा को और यादगार बना देती है। स्पेनिश, ब्रिटिश और अमेरिकी संस्कृति का मिश्रण यहां की अनूठी पहचान है।

यात्रा पूरी तरह बजट-फ्रेंडली भी है। दिल्ली-मनीला रिटर्न फ्लाइट लगभग 45,000 रुपये में उपलब्ध है, और वहां ठहरना, खाना-पीना और घूमना भी सस्ता है। फिलीपीनी पीसो की कीमत लगभग 1.60 रुपये होने से खर्चा काफी कम हो जाता है।

अगर आप नई और रोमांचक जगह की तलाश में हैं, जहां इतिहास, समुद्र, झरने और शानदार मेहमाननवाजी सब एक साथ मिले, तो इस बार फिलीपींस आपके ट्रैवल लिस्ट में शीर्ष पर होना चाहिए।