पोस्ट ऑफिस एमआईएस: पत्नी संग निवेश पर 5 लाख से ज्यादा मिलेगा ब्याज

अपने पैसों को एक अच्छी स्कीम में निवेश करके हर व्यक्ति अच्छा मुनाफा कमाना चाहता है. बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें लोग अपने पैसों को निवेश करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) के बारे में बताने वाले हैं. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम काफी अच्छी स्कीम है. इस स्कीम में आप अपने पैसों को निवेश कर हर महीने केवल ब्याज से ही काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS)

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आपको एक साथ अपने पैसों का निवेश करना होता है, जिसके बाद आपके निवेश किए गए पैसों पर मिलने वाले ब्याज से आपकी कमाई होती है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है यानी 5 साल बाद आपको निवेश की गई रकम पूरी वापस मिल जाएगी. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में 7.4 प्रतिशत की ब्याज से रिटर्न मिलता है.

पत्नी के साथ निवेश करने पर डबल फायदा

अगर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में अपना अकाउंट खुलवाकर निवेश करते हैं, तो आप केवल 9 लाख तक की निवेश कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस स्कीम में निवेश करेंगे तो आप 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको ब्याज से ज्यादा कमाई होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here