आरबीआई ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों को 25,000 रुपए तक विड्रॉल की अनुमति दी,जिससे बैंक ग्रहको को बड़ी राहत मिली है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के जमाकर्ताओं को 27 फरवरी 2025 से 25,000 रुपए प्रति खाताधारक तक की निकासी की अनुमति दे दी है.

यह राहत ऐसे समय में आई है जब केंद्रीय बैंक ने लगभग दो हफ्ते पहले इस बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें निकासी पर पूरी तरह रोक भी शामिल था. आरबीआई ने 13 फरवरी 2025 को बैंक की liquidity और financial stability को लेकर चिंता जताते हुए इस पर ऑल-इनक्लूसिव डायरेक्शंस (AID) लगाए थे, जिससे जमाकर्ता कोई भी धनराशि नहीं निकाल सकते थे.

किस कस्टमर को कितनी निकासी की अनुमति

अब बैंक की नकदी स्थिति की समीक्षा के बाद, केंद्रीय बैंक ने आंशिक राहत देने का निर्णय लिया है. आरबीआई ने कहा कि 50% से अधिक खाताधारक अपनी पूरी जमा राशि निकाल सकेंगे.