मुंबई। दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में निवेशकों की खुशी का माहौल देखा गया। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन में मात्र कुछ घंटों में करीब 67 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इस तेजी के पीछे कंपनी के सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे और मजबूत कारोबार प्रदर्शन प्रमुख कारण रहे।

शेयरों में तेजी
सोमवार को RIL के शेयर बीएसई पर 3.50 प्रतिशत बढ़कर 1,466.50 रुपये पर पहुँच गए, जबकि सुबह कारोबार की शुरुआत 1,440 रुपये से हुई थी। एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 3.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,466.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी के शेयरों में वृद्धि के साथ ही बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहा।

कंपनी वैल्यूएशन में उछाल
शेयरों में तेजी के कारण RIL की वैल्यूएशन 19,17,483 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,84,469 करोड़ रुपये हो गई। पिछले हफ्ते की बढ़ोतरी को मिलाकर, कंपनी की वैल्यूएशन में सिर्फ छह दिनों में 1.14 लाख करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज हुआ है।

तिमाही नतीजे रहे शानदार
कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 18,165 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले इसी अवधि के 16,563 करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि, अप्रैल-जुलाई तिमाही के 26,994 करोड़ रुपये के मुकाबले लाभ में क्रमिक गिरावट 33 प्रतिशत रही।
रिटेल और दूरसंचार कारोबार में वृद्धि ने कंपनी के नतीजों को मजबूत किया। जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये हुआ।

शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
रिलायंस के शेयरों में तेजी से बीएसई सेंसेक्स भी उछलकर 84,656.56 अंकों पर पहुँच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 25,926.20 अंकों तक मजबूत हुआ। निवेशकों में उत्साह और दिवाली की खुशियों ने बाजार को सपोर्ट किया।