मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को दिवाली के अवसर पर आयोजित विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में शेयर बाजार ने नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की। एक घंटे के प्रतीकात्मक कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही मामूली बढ़त दर्ज कर बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 62.97 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान यह 84,665.44 के उच्चतम और 84,286.40 के न्यूनतम स्तर तक गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 25.45 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,868.60 पर बंद हुआ। निफ्टी के 24 शेयर बढ़त में, 25 गिरावट में और एक अपरिवर्तित रहे।

पिछले संवत में भी रहा तेजी का दौर
सोमवार को समाप्त हुए संवत 2081 में भी बाजार ने मजबूत प्रदर्शन किया था। इस दौरान सेंसेक्स 4,974 अंक (6.26%) और निफ्टी 1,637 अंक (6.76%) चढ़ा था। बीएसई और एनएसई में मंगलवार को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक एक घंटे के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र का आयोजन किया गया, जो हर साल दिवाली पर नए व्यापारिक वर्ष की शुरुआत का प्रतीक होता है।

प्रमुख शेयरों में दिखी हलचल
सेंसेक्स के घटक शेयरों में बजाज फिनसर्व ने 1.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ बढ़त का नेतृत्व किया। इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील में भी मजबूती देखी गई। दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट रही।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.23 प्रतिशत बढ़कर 46,787.20 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,842.85 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में औद्योगिक, दूरसंचार, पूंजीगत वस्तुएं और धातु क्षेत्रों में तेजी रही, जबकि बैंकेक्स और रियल्टी मामूली गिरावट में बंद हुए।

विदेशी और घरेलू निवेशकों का रुख सकारात्मक
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 790.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की खरीद 2,485.46 करोड़ रुपये तक पहुंची। इससे बाजार में सकारात्मक धारणा बनी रही।

वैश्विक बाजारों का समर्थन
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी का माहौल देखने को मिला। एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट 1.36%, हांगकांग का हैंग सेंग 0.77%, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.24% और जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.15% चढ़ा। यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में मजबूती रही।

संक्षेप में:
दिवाली के शुभ अवसर पर आयोजित मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक रुख के साथ नए संवत वर्ष का आगाज किया। निवेशकों ने नए वर्ष की शुरुआत उम्मीदों और विश्वास के साथ की, जिससे बाजार का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।