शुद्ध प्लस के मालिक को धमकी, बदमाश बोला- व्यापार करना चाहते हो तो रुपये दो

उद्योगपति शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक दीपक खेमका से बदमाशों ने शुक्रवार को फोन पर रंगदारी मांगी है। फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर व्यापार करना चाहते हो तो रुपये दो, नहीं तो जान से मार देंगे। इस पर उद्योगपति ने कोहना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का दावा है कि धमकी देने वाले के बारे में जानकारी मिल गई है। मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।

पार्वती बागला रोड निवासी दीपक खेमका शुद्ध प्लस पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं। देश के कई शहरों में इनका कारोबार है। दीपक खेमका ने दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार सुबह फैक्टरी जा रहे थे। उसी दौरान मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अगर आपको व्यापार ठीक से करना और सुरक्षित रहना है तो दूसरे मोबाइल नंबर पर संपर्क करो।

दीपक खेमका ने उस नंबर पर फोन नहीं किया। इसके बाद उनके पास फिर फोन आया तो उन्होंने रुपये देने से साफ मना कर दिया। लगभग 11ः30 बजे तीसरे नंबर से फोन आया। इसमें उन्हें धमकी दी गई कि तुमने फोन पर मना करके अच्छा नहीं किया। अब तुम देखोगे कि क्या होता है। इसके बाद उद्योगपति ने कोहना थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिन नंबरों से फोन आया था उनकी सीडीआर (कॉल डीटेल रिपोर्ट) निकलवाई जा रही है। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उद्योगपति को फोन करने वाला उन्हीं का कोई कर्मचारी है। उसे उन्होंने कुछ समय पहले निकाल दिया था। इन सभी तथ्यों का सत्यापन कराया जा रहा है, जिन फोन नंबरों से धमकी मिली थी, वे स्विच ऑफ हैं। – दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी सेंट्रल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here