शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में बढ़त दर्ज की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को खुलने के साथ ही करीब 150 अंक ऊपर पहुंचकर 81,300 का आंकड़ा पार कर गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50 अंक तक चढ़ा और 24,940 के ऊपर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ ही दोनों सूचकांकों में गिरावट देखी गई।