अक्टूबर की मंथली एक्सपायरी से एक दिन पहले ही भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत बढ़त दर्ज की। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 551 अंकों की उछाल के साथ 84,763 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 170 अंकों की तेजी के साथ 25,966 पर टिक गया। बाजार में सबसे अधिक रौनक सरकारी बैंकों के शेयरों में देखी गई, जिससे निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.22 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा मेटल, ऑटो, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में भी तेजी बनी रही।
टॉप गेनर और लूजर शेयर
निफ्टी50 में ग्रासिम 3% की बढ़त के साथ दिन का शीर्ष गेनर रहा। इसके साथ ही एसबीआई लाइफ, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की।
वहीं कोटक बैंक, बीईएल, बजाज फाइनेंस, अदाणी एंटरप्राइजेज और ओएनजीसी आज के प्रमुख लूजर शेयरों में शामिल रहे।
सरकारी बैंकों ने बढ़ाई बाजार की रफ्तार
आज की बढ़त में सबसे अहम भूमिका सरकारी बैंकों के शेयरों की रही। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.22% की बढ़त दर्ज की गई। इस इंडेक्स में बैंक ऑफ इंडिया का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, जो 4.34% की छलांग के साथ बंद हुआ।
बैंक ऑफ बड़ौदा (2.8%), कैनरा बैंक (2.73%), पंजाब नेशनल बैंक (2.30%), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (2.25%) और इंडियन ओवरसीज बैंक (2.10%) के शेयरों में भी उल्लेखनीय तेजी रही। इसके अलावा एसबीआई, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर भी करीब 2% तक बढ़े।