भारतीय शेयर बाजार में आगामी सप्ताह एक नई IPO लहर लेकर आ रहा है। इस दौरान 15 कंपनियां बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं, वहीं सात नई कंपनियां भी अपने पब्लिक ऑफर लेकर उतरने को तैयार हैं। बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 3% की मजबूती देखी गई थी और निवेशकों को उम्मीद है कि यह सकारात्मक रुख आगे भी बना रह सकता है।
मेनबोर्ड पर छह कंपनियों की होगी एंट्री
1 जुलाई से शुरू हो रहे इस सप्ताह में छह मेनबोर्ड कंपनियां शेयर बाजार में प्रवेश करेंगी। मंगलवार को कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस और ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के शेयर लिस्ट होंगे। इन कंपनियों के प्रति निवेशकों की रुचि बढ़ी हुई है, खासतौर पर बुनियादी ढांचे और औद्योगिक क्षेत्रों में गतिविधियों के कारण।
2 जुलाई को सभी की नजरें एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर रहेंगी, जो HDFC बैंक की अनुषंगी कंपनी है। इसी दिन संभव स्टील ट्यूब्स की लिस्टिंग भी होगी। 3 जुलाई को इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस की लिस्टिंग प्रस्तावित है।
SME सेगमेंट में भी 13 कंपनियों की एंट्री
SME सेगमेंट में भी तेजी बनी हुई है। इस सप्ताह 13 कंपनियों की लिस्टिंग प्रस्तावित है:
- 1 जुलाई: एजेसी ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स, श्री हरे-कृष्ण स्पॉन्ज आयरन, आइकॉन फैसिलिटेटर्स और अब्राम फूड्स।
- 2 जुलाई: सुपरटेक ईवी, सनटेक इंफ्रासॉल्यूशंस और रामा टेलीकॉम।
- 3 जुलाई: प्रो एफएक्स टेक, ऐस अल्फा टेक, वेलेंसिया इंडिया और मूविंग मीडिया एंटरटेनमेंट।
- 4 जुलाई: एडकंट्री मीडिया इंडिया और नीतू योशी।
7 नए आईपीओ भी बाजार में दस्तक देंगे
- क्रिजैक लिमिटेड:
- इश्यू साइज: ₹860 करोड़ (OFS मॉडल)
- प्राइस बैंड: ₹233-245
- खुलने की तिथि: 2 जुलाई, बंद: 4 जुलाई
- लिस्टिंग: 9 जुलाई
- ट्रैवल फूड सर्विसेज:
- पूरी तरह OFS
- खुलने की तिथि: 3 जुलाई, बंद: 7 जुलाई
- लिस्टिंग: 10 जुलाई
- बैंकर: कोटक महिंद्रा कैपिटल, HSBC, ICICI सिक्योरिटीज
- वंदन फूड्स:
- इश्यू साइज: ₹30.36 करोड़ (₹115 फिक्स्ड प्राइस)
- खुलने की तिथि: 30 जून, बंद: 2 जुलाई
- लिस्टिंग: 7 जुलाई (BSE SME)
- मार्क लॉयर:
- इश्यू साइज: ₹21 करोड़ (₹100 फिक्स्ड प्राइस)
- लिस्टिंग: 7 जुलाई
- सीडर टेक्सटाइल:
- बुक बिल्डिंग इश्यू: ₹60.90 करोड़
- प्राइस बैंड: ₹130-140
- लिस्टिंग: 7 जुलाई (NSE SME)
- पुष्पा ज्वैलर्स:
- मिश्रित इश्यू (OFS + नया इश्यू): ₹98.65 करोड़
- प्राइस बैंड: ₹143-147
- लिस्टिंग: 7 जुलाई
- सिल्की ओवरसीज:
- बुक बिल्ट इश्यू: ₹30.68 करोड़
- प्राइस बैंड: ₹153-161
- लिस्टिंग: 7 जुलाई (NSE SME)
IPO की लहर का कारण
विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत सेकेंडरी मार्केट परफॉर्मेंस, निवेशकों का बढ़ा हुआ भरोसा और ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद ने IPO बाजार को गति दी है। कुल 19 कंपनियों की लिस्टिंग और 7 नए इश्यू के साथ यह सप्ताह 2025 के सबसे व्यस्त कारोबारी सप्ताहों में से एक बन सकता है। खुदरा और संस्थागत निवेशकों को इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन पैटर्न, लिस्टिंग प्रीमियम और बाजार की धारणा पर पैनी नजर बनाए रखनी होगी।