नई दिल्ली।
दिल्ली में चल रहे झुग्गी हटाने के अभियान के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज, आतिशी और अन्य विधायक भी शामिल हुए।
झुग्गियों पर केजरीवाल का तीखा हमला
केजरीवाल ने जंतर मंतर पर संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की शुरुआत भी यहीं से हुई थी और आज झुग्गीवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए फिर से संघर्ष शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में करीब 40 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं। अगर बीजेपी ने यह कार्रवाई नहीं रोकी तो उपराज्यपाल रेखा गुप्ता की सरकार पाँच साल भी नहीं टिक पाएगी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि फरवरी में आम आदमी पार्टी की सरकार के हटने के बाद से दिल्ली में बिजली की कटौती बढ़ी है, पानी की भारी किल्लत है और मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जा रहे हैं। साथ ही, निजी स्कूल मनमानी फीस वसूलने लगे हैं, जो AAP के कार्यकाल में संभव नहीं था।
“बीजेपी-कांग्रेस सिर्फ अमीरों की पार्टी”: केजरीवाल
केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर एक जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा, “जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब भी झुग्गियां उजाड़ी गई थीं। भाजपा भी वही कर रही है। ये दोनों पार्टियां सिर्फ अमीरों की चिंता करती हैं। जबकि आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकाल में सरकारी स्कूलों को सुधारा, मोहल्ला क्लीनिक खोले और बिजली को किफायती बनाया।”
सौरभ भारद्वाज का आरोप – एक लाख से अधिक लोग बेघर
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि “जहां झुग्गी है, वहीं मकान देंगे”, लेकिन अब झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि अब तक 10 हजार से अधिक झुग्गियां हटाई जा चुकी हैं, जिससे एक लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं।
“जहां झुग्गी, वहीं मकान” हमारा वादा: कपिल मिश्रा
वहीं दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने झुग्गी हटाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “दिल्ली सरकार झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। जब तक उन्हें उसी स्थान पर स्थायी आवास नहीं मिलता, तब तक किसी झुग्गी को नहीं हटाया जाएगा।” उन्होंने आम आदमी पार्टी पर “झूठ फैलाने” का आरोप लगाया और कहा कि जनता ने हाल ही में पार्टी को नकारकर यह संदेश साफ कर दिया है।
Read News: बकाया चुकाने में जुटा बांग्लादेश: अडानी पावर को दिए 3282 करोड़, अब भी 4275 करोड़ का भुगतान बाकी