सोमवार को ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में अचानक भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर कंपनी के स्टॉक्स 19.2% टूटकर ₹4,491.7 तक पहुंच गए, जो मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट रही। इस गिरावट की मुख्य वजह कंपनी का अपेक्षा से कमजोर चौथी तिमाही का बिजनेस अपडेट, निगेटिव एनालिस्ट रिपोर्ट्स और शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहा।

ब्रोकरेज हाउस एंटीक ने ट्रेंट का टारगेट प्राइस ₹7,363 से घटाकर ₹6,801 कर दिया है, हालांकि उसने स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है। कंपनी ने FY25 से FY27 के लिए EPS ग्रोथ अनुमान में भी कटौती करते हुए इसे 2% से 10% कम किया है। एंटीक का मानना है कि हाई बेस इफेक्ट के चलते ग्रोथ की रफ्तार कुछ समय के लिए सुस्त रह सकती है।

Q4 में कंपनी ने सालाना आधार पर 28% ग्रोथ दर्ज की। इसका रेवेन्यू ₹3,381 करोड़ से बढ़कर ₹4,334 करोड़ हुआ है, लेकिन यह स्ट्रीट एक्सपेक्टेशन से कम रहा। इस दौरान Trent ने Zudio और Westside फॉर्मेट्स में 130 नए स्टोर लॉन्च किए, जिनका असर FY26 की शुरुआत से नजर आ सकता है।

एंटीक का मानना है कि शॉर्ट टर्म में ग्रोथ स्लो रह सकती है, लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी खासकर Zudio ब्रांड के जरिए बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। अगले दो वर्षों में ट्रेंट लगभग 200 नए स्टोर्स खोलने की योजना पर काम कर रही है।

FY25 के लिए कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹17,624 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹12,669 करोड़ की तुलना में 39% ज्यादा है।

टेक्निकल व्यू में, ट्रेंट का RSI लेवल 59.2 पर है – जो न ओवरबॉट है, न ओवरसोल्ड। MACD फिलहाल 18.4 पर है, जो पॉजिटिव सिग्नल दे रहा है। हालांकि, स्टॉक अपने सभी प्रमुख Simple Moving Averages (5 दिन से लेकर 200 दिन तक) से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो निवेशकों के लिए सतर्क रहने का संकेत हो सकता है।

Trendlyne डेटा के मुताबिक, ट्रेंट को कवर करने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 16 ने 'Buy', 2 ने 'Hold' और 4 ने 'Sell' रेटिंग दी है।