डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती शुरू, आज से करें आवेदन, जानें कैसे होगा चयन

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ (DRDO) में अप्रेंटिस की भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्तियां गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान (GTRE) के लिए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 8 मई 2025 निर्धारित की गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NATS की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के तहत डीआरडीओ में अप्रेंटिस के कुल 150 पद भरे जाएंगे. डीआरडीओ द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 23 मई 2025 को प्रकाशित की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने तक अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा.

वैकेंसी डिटेल्स

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (इंजीनियरिंग): 75 पद
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (नॉन इंजीनियरिंग): 30 पद
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी: 20 पद
  • आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी: 25 पद

पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता- अलग-अलग अप्रेंटिस पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है. जैसे, ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (इंजीनियरिंग) के लिए उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जबकि ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (नॉन इंजीनियरिंग) के लिए कैंडिडेट्स के पास बीकॉम/बीएससी/बीए/बीसीए/बीबीए की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमानुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 Official Notification

चयन प्रक्रिया क्या है?

ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (इंजीनियरिंग), ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (नॉन इंजीनियरिंग), डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी और आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग द्वारा किया जाएगा, जो डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के अधीन होगा.

कहां आवेदन करें?

उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं या इसकी स्कैन की गई कॉपी ई-मेल hrd.gtre@gov.in के माध्यम से भेजी जा सकती है. ऑफलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ‘निदेशक, गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय, पोस्ट बॉक्स नंबर 9302, सीवी रमन नगर, बेंगलुरु – 560 093’ पते पर अपने आवेदन भेजने होंगे.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.drdo.gov.in/drdo/ देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here