16 साल का रिश्ता खत्म: चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल ने लिया तलाक

टीवी पत्रकारिता की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानी-मानी एंकर चित्रा त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल का 16 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है। चित्रा त्रिपाठी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी साझा की है।

 सोशल मीडिया पर दी जानकारी

चित्रा त्रिपाठी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “16 शानदार साल साथ बिताने के बाद, हमने कुछ समय पहले ही अलग होने की योजना बनाई और अब हम इसे औपचारिक रूप देने के लिए तैयार हैं – पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपने बेटे की परवरिश मिलकर करेंगे और एक-दूसरे के परिवारों के प्रति सम्मान बनाए रखेंगे।

Atul Agarwal ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

चित्रा त्रिपाठी के पति अतुल अग्रवाल ने एक्स अकाउंट पर लिखा- होइहि सोइ जो राम रचि राखा। को करि तर्क बढ़ावै साखा।। अस कहि लगे जपन हरिनामा। गईं सती जहँ प्रभु सखधामा।। सब अच्छा है, आगे भी अच्छा ही होगा। पत्नी का प्रत्येक निर्णय आज तक लागू होता रहा है तो आज क्यों नहीं? इस पोस्ट में अतुल ने परिजनों, मित्रों की सुहानुभूति और फिक्र के लिए धन्यवाद भी किया।

Anchor Chitra Tripathi Divorce: तलाक की वजह

Chitra-Tripathi-With-Her-Husband-and-Son-Aum

बता दें दोनों के रिश्ते में तनाव की खबरें 2022 में सामने आई थीं। खासतौर पर उस समय जब अतुल अग्रवाल पर झूठी लूट की कहानी गढ़ने का आरोप लगा था। नोएडा पुलिस जांच में पाया गया कि यह घटना फर्जी थी, जिसके बाद अतुल अग्रवाल की छवि को नुकसान पहुंचा। इस घटना के बाद ही चित्रा त्रिपाठी ने तलाक की अर्जी दायर कर दी थी। अब, दोनों पत्रकारों ने अपने निजी जीवन को अलग दिशा देने का फैसला किया है, लेकिन वे अपने बेटे की परवरिश में साथ बने रहेंगे।

चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल की प्रोफेशनल लाइफ

चित्रा त्रिपाठी वर्तमान में एबीपी न्यूज़ की प्रमुख एंकर हैं और भारतीय टीवी पत्रकारिता का एक बड़ा चेहरा हैं। अपने तेजतर्रार रिपोर्टिंग स्टाइल और साहसिक पत्रकारिता के लिए जानी जाने वाली चित्रा ने सालों से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। वहीं अतुल अग्रवाल हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक हैं। उन्होंने भी पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और कई बड़े मुद्दों को अपनी रिपोर्टिंग के जरिए उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here