सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर अप्रैल में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस लगातार जांच में जुटी है। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस के मुताबिक फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों से जो ऑडियो रिकॉर्डिंग बरामद हुई थी वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की ही है। फॉरेंसिक लैब में जांच के दौरान इसकी पुष्टि हो गई है। एजेंसी के पास उपलब्ध ऑडियो सैंपल से बरामद ऑडियो रिकॉर्डिंग पूरी तरह मेल खा रही है।