समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' से जुड़े विवाद, मामले में जो बयान महाराष्ट्र साइबर सेल सामने दर्ज कराया है,उसमें अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। समय ने यह भी कहा है कि वह आगे से सावधनी रखेंगे, जिससे ऐसी घटना दोबाना ना हो।
कॉमेडियन ने गलती मानते हुए क्या कहा
शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी की गई, मजाक किया गया। इसी मामले को लेकर समय रैना पर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। इसी मामले को लेकर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने सोमवार को बयान दिया। जिसमें कॉमेडियन ने कहा, ‘जो कुछ शो पर कहा गया, उसके लिए मुझे दुख है। शो में यह सब अचानक ही हो गया, शो के फ्लो में सब कुछ कहा गया। हमारा ऐसा कुछ कहने का इरादा नहीं था। मैंने महसूस किया, जो कुछ कहा गया, वह बिल्कुल गलत था।’
रणवीर अल्लाहबादिया की विवाद में अहम भूमिका
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में जो अश्लील टिप्पणी माता-पिता को लेकर हुई, वह यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने की थी। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ। इसके बाद ही समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। मामला कोर्ट भी गया, जहां समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को नसीहत भी दी गई, फटकार लगाई गई।
समय के अलावा इन पर हुए केस
शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में सिर्फ समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया पर ही मामला दर्ज नहीं हुआ। इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह पर भी केस दर्ज हुए। ये लोग भी इस शो का हिस्सा बने थे। समय रैना ने कुछ दिन पहले यह भी कहा था कि इस पूरे मामले का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर हुआ है।