पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ साउथ के भी फिल्मी सितारों को हिंदी पट्टी में खूब प्यार मिल रहा है. जब भी कोई साउथ का सितारा दिखाई पड़ता है लोग तस्वीर लेने की कोशिश करने लगते हैं. पर कई बार सितारों के बॉडीगार्ड्स फैंस के साथ ऐसी हरकत कर जाते हैं कि फिल्मी सितारे को सामने आकर माफी मांगनी पड़ जाती है. ऐसा ही हुआ जब बीते रोज़ नागार्जुन के बॉडीगार्ड ने एक फैन के साथ बुरा बर्ताव किया. वीडियो वायरल होने पर नागार्जुन को मांगनी पड़ी. अब ऐसा ही नज़ारा धनुष के सामने हुआ है.
धनुष और नागार्जुन इन दिनों मुंबई में हैं. वो अपनी फिल्म ‘कुबेरा’ की शूटिंग के सिलसिले में मायानगरी में आए हैं. बीते रोज़ एयरपोर्ट पर जब फैंस के साथ बुरा बर्ताव हुआ तब भी वहां धनुष और नागार्जुन ही थे. अब एक बार फिर धनुष के सामने एक फैन को बॉडीगार्ड ने धक्का दिया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
नागार्जुन और धनुष कुबेरा की शूटिंग के लिए जुहू बीच पर पहुंचे थे. वीडियो में दिख रहा है कि जब धनुष बीच की ओर चलकर आ रहे हैं तभी कुछ लोग उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं. मगर धनुष के साथ मौजूद बॉडीगार्ड उन्हें धक्का देकर वहां से हटा देते हैं. इस घटना पर धनुष कोई प्रतिक्रिया दिए बिना आगे बढ़ जाते हैं. पैपाराज़ी स्नेहकुमार जाला ने वीडियो शेयर किया है.
नागार्जुन ने मांगी माफी
बॉडीगार्ड का वीडियो वायरल होते ही नागार्जुन ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “इसके बारे में मुझे अभी पता चला. ये बिल्कुल नहीं होना चाहिए था. मैं उस शख्स से माफी मांगता हूं और आगे ऐसा कभी ना हो इसके लिए ज़रूरी कदम उठाउंगा.”
लोग क्या कह रहे हैं?
इस घटना को देख कई लोग नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, “क्यों इतना भाव दे रहे हो एक आम से आदमी को.” एक ने लिखा, “भाई आप पब्लिक में शूट करने क्यों आए हो? घर पर ही रहो.” एक ने गुस्से में कहा, “अगली बार अगर सुरक्षाकर्मी आम लोगों के साथ ऐसा करे तो सुरक्षा टीम पर हमला कर दो.”