बॉलीवड के जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अब अपने काम से ज्यादा अपने दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अभिजीत सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक पर तंज कस चुके हैं. सिंगर अपने दिल की बात बेबाकी से सभी के सामने पेश करते हैं. लेकिन इसी बीच उनके महात्मा गांधी को दिया गया बयान काफी तेजी से हर तरफ वायरल हो रहे हैं. ANI के पॉडकास्ट में अभिजीत ने कई मुद्दों पर बात की, लेकिन महात्मा गांधी पर उनके दिए गए बयान ने हलचल तेज कर दी है.
अभिजीत ने पाकिस्तानी सिंगर्स पर बात करते हुए महात्मा गांधी पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे, तो दूसरा गाल आगे कर दो. ये हमको सिखाया किसने. अगर कोई आपके पिता के गाल पर थप्पड़ मार दे तो आप दूसरा गाल आगे करोगे…पिता जी दूसरा गाल आगे कर दो. आप बच्चों को ये सिखा रहे हो. इसके बाद अभिजीत से उनके पुराने बयान पर सवाल किया जाता है. सिंगर ने कहा था कि महात्मा गांधी भारत के नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे.
पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे गांधी जी – अभिजीत
इस पर अभिजीत पहले पूछते हैं कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता कौन थे. उन्हें जवाब में मोहम्मद अली जिन्ना का नाम बताया जाता है, तो वो कहते है नहीं. पाकिस्तान बना है, बनाया किसने है? पाकिस्तान तो नहीं था, 1947 में बना ना. भारत तो पहले से ही था काफी बड़ा था. आप लोग महात्मा गांधी को बोलते हैं राष्ट्रपिता. हम पिता कैसे मान लें किसी को. गांधी जी ने बनाया पाकिस्तान और इंदिरा जी ने बनाया बांगलादेश, जो कि अच्छा किया. मैं इंदिरा गांधी को ज्यादा मानता हूं महात्मा गांधी से ज्यादा. उन्होंने तो पाकिस्तान की बैंड बजाकर अलग कर दिया.
गांधी जी ने बनाया पाकिस्तान – अभिजीत
इसके आगे अभिजीत ने गांधी जी को लेकर कहा कि उन्होंने भारत नहीं बनाया, उन्होंने पाकिस्तान बनाया है. इतना ही नहीं उन्होंने महात्मा गांधी का बार-बार नाम लेने से भी मना किया. उन्होंने कहा इससे उनकी पब्लिसिटी होती है. अभिजीत के दिए बयान हर तरफ चर्चा का विषय बन गए हैं.