भाजपा की लोकसभा सांसद और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अपनी शानदार अदाकारी से विरोधियों को भी अपना मुरीद बनाने वाली कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर छाई हुई हैं. कंगना की ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि इमरजेंसी को ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए.

कंगना रनौत की इमरजेंसी काफी विवादों में रही है. फिल्म कानूनी पचड़े में भी फंस गई थी. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ये ओटीटी पर आ चुकी है. फिल्म को देखने के बाद एक फैन ने इसे ऑस्कर के लिए भेजने की सिफारिश की. लेकिन कंगना ने ऑस्कर को मूर्ख बताते हुए कहा हमारे पास नेशनल अवॉर्ड है और वो ही काफी है.

कंगना ने ऑस्कर को कहा ‘मूर्ख’

एक फैन ने कंगना की फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, ”EmergencyOnNetflix को भारत से ऑस्कर के लिए जाना चाहिए. कंगना, क्या फिल्म है.” इसे कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ”लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा स्वीकार नहीं करना चाहेगा, कि वे कैसे विकासशील देशों को धमकाते हैं, दबाते हैं और उन पर प्रेशर डालते हैं. ये इमरजेंसी में उजागर हो गया है. वो अपना मूर्ख ऑस्कर रख सकते हैं. हमारे पास नेशनल अवॉर्ड है.”

Kangana Ranaut

क्या मैं क्वीन-थलाइवी से आगे निकल सकती हूं?

एक यूजर ने लिखा, ”कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी में क्या कमाल की एक्टिंग की है!! पूरी फिल्म में ऐसा लगा जैसे कि मैं खुद इंदिरा गांधी को देख रही हूं. क्या एक्टिंग है. एक एक्टर वाकई अवॉर्ड का हकदार है.” इस पर कंगना ने लिखा, ”लोग इमरजेंसी में मेरी एक्टिंग को अद्भुत और अब तक का मेरा सर्वश्रेष्ठ अभिनय कह रहे हैं, क्या मैं क्वीन, टीडब्ल्यूएम 2, फैशन, थलाइवी से आगे निकल सकती हूं? इमरजेंसी देखें और पता करें.”

Kangana Ranaut 1

इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना

कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. फिल्म साल 1975 की इमरजेंसी पर बेस्ड है. फिल्म में अहम रोल निभाने के साथ ही कंगना ने इसका डायरेक्शन भी किया है. इसका हिस्सा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और विषयक नायर भी हैं.