कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड पॉपुलर एक्टर दिव्या दत्ता और मशहूर पंजाबी सिंगर जसपिंदर नरूला और जसबीर जस्सी की मौजूदगी में लोहड़ी का धमाल दिखाई देगा। शो की शूटिंग के दौरान जसबीर जस्सी 'गुड़ नाल इश्क मिठा' गाते दिखे और उनका लय में आना था कि सब अपनी सीट पर ही डांस करने पर मजबूर हो गए। इसी तरह जसपिंदर नरूला उस वक्त की यादें ताजा करती दिखीं जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और स्वर्गीय जगजीत सिंह के लिए अपना पहला गाना गाया था। दिव्या दत्ता ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी किताब 'द स्टार्स इन माय स्काय' लिखने में अपना वक्त गुजारा। इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान सभी मेहमान अपनी जिंदगी से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें साझा करते दिखे।The Kapil Sharma Show Lohri special मुंबईइस दौरान शो के कलाकारों कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुदेश लहरी और चंदन प्रभाकर भी मंच पर आकर अपने मजेदार कारनामों से सबको खूब हंसाया। इतना ही नहीं, होस्ट कपिल शर्मा और मेहमानों के बीच की हंसी-मजाक के बीच पूरी शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद लोग ठहाका लगाकर हंसते नजर आए।