अमिताभ सहित कई बड़े अभिनेताओं ने वैक्सीन लगवाने की अपील की

दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के बावजूद कई लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। कुछ मास्क नहीं लगा रहे हैं, वहीं कुछ कोरोना टीके की खुराक से बच रहे हैं। ऐसे में लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए यूनिसेफ ने एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, गायक शंकर महादेवन व हर्षदीप कौर, इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी दिखाई दे रहे हैं।

अमिताभ बच्चन

वीडियो की शुरुआत अमिताभ द्वारा एक महत्वपूर्ण संदेश देने के साथ होती है। अभिनेता कहते हैं कि मुश्किल वक्त अभी खत्म नहीं हुआ, इस्लिए जरूरी है कि आज हम खुद से एक वादा करें, एक पक्का इरादा करें – अतीत से सीखे गए सबक को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने का संकल्प करें।

मास्क लगाएं

वीडियो में लोगों के मास्क पहनने, हाथ सैनिटाइज करने, टीका लगवाने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के सीन हैं। प्रियंका भी कोरोनोवायरस को दूर रखने के लिए एक सीढ़ी की रेलिंग को सैनिटाइजर से पोंछती नजर आ रही हैं।

अमिताभ बच्चन

वहीं अमिताभ ने वीडियो के अंत में कहते हैं, “नियम निभाना है और लगवाना है टीका, कोरोना को हराने का बस यही है तारिका। रहना है तैयर और पूरा जिम्मेदार”।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि वह इस पहल का हिस्सा बनकर खुश हैं। “लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है! कोविड -19 के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं। एक अंतर लाने में मदद करने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए @UNICEFIndia को प्रणाम। ऐसे सकारात्मक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है जो जीवन बचाएगा! भारत के लोग, तो अब रहना है और पूरा जिम्मेदार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here