‘न जहर दिया गया और गला भी नहीं घोंटा गया’, सुशांत सिंह राजपूत केस में खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़ा कदम उठाया है। पीटीआई के हवाले से खबर है कि सीबीआई ने इस केस में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। चार साल पहले हुई इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

चार साल पहले की है घटना

सुशांत सिंह राजपूत जून 2020 में मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत को पहले आत्महत्या माना गया, लेकिन बाद में कई सवाल उठे। इसके चलते अगस्त 2020 में सीबीआई ने इसकी जांच शुरू की। सुशांत के परिवार और फैंस ने लगातार इस मामले में सच सामने लाने की मांग की थी।

क्या कहती है जांच?

सीबीआई ने इस मामले में लंबी जांच की। सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए गए। एक्टर के मेडिकल रिकॉर्ड भी खंगाले गए। एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट में कहा कि सुशांत की मौत में ‘जहर या गला घोंटने’ जैसे दावों का कोई सबूत नहीं मिला। 

सुशांत के पिता ने लगाए थे गंभीर आरोप

सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर इल्जाम लगाए थे। उनका कहना था कि रिया ने सुशांत के पैसे का गलत इस्तेमाल किया। हालांकि, रिया ने टीवी इंटरव्यू में इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था। 

अब कोर्ट करेगी फैसला

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट अब कोर्ट के सामने है। यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि वह इस नतीजे से सहमत होती है या फिर जांच को आगे बढ़ाने का निर्देश देती है। सुशांत के फैंस लंबे समय से इस केस में सच जानने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here