पोन्नियिन सेल्वन 2में गाना गाने वाली सिंगर रक्षिता सुरेश का मलेशिया ट्रिप के दौरान बड़ा कार हादसा हो गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। वह फिलहाल मलेशिया में है और यह एक्सीडेंट रविवार को हुआ है। उन्होंने अपने अलावा क्रू की हालत पर भी अपडेट दिया है।

एआर रहमान के साथ ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के गानों में अपनी आवाज देने वाली रक्षिता सुरेश ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि एक्सीडेंट के बाद उनकी पूरी जिंदगी उनके सामने घूमने लगी थी। सिंगर ने 7 मई 2023 को पोस्ट में लिखा, 'आज मेरा एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया। जब मैं मलेशिया में सुबह एयरपोर्ट की ओर जा रही थी, तभी जिस कार में मैं सवार थी, वह डिवाइडर से टकरा गई और सड़क किनारे जा गिरी। उन 10 सेकेंड्स में मेरी पूरी जिंदगी मेरे सामने आ गई'।

रक्षिता ने आगे बताया कि किस वजह से उनकी जान बच गई। सिंगर ने लिखा, 'एयरबैग्स का शुक्रिया, वरना चीजें और भी खराब हो जातीं। जो कुछ भी हुआ, उसकी वजह से अभी भी कांप रही हूं, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं, ड्राइवर और दूसरा को-पैसेंजर जो आगे वाली सीट में बैठा था, ठीक हैं। बस कुछ मामूली बाहरी और कुछ अंदरूनी चोटें आई हैं, जिंदा रहने के लिए आभारी और भाग्यशाली'।

https://twitter.com/RakshitaaSuresh/status/1655084093695045632?s=20

प्लेबैक सिंगर रक्षिता सुरेश ने साउथ और हिंदी फिल्मों के लिए गाना गाया है। रक्षिता कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह ‘सुपर सिंगर 6’ की फर्स्ट रनर-अप बनी थीं। उन्होंने एआर रहमान के साथ कई फिल्मों में गाना गाया है, जिनमें 'याने याने', 'कालाथुक्कम नी वेनम', 'येले इलंचिंगमे' हिट गाने शामिल हैं। वह ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के कन्नड़ वर्जन के सॉन्ग ‘किरुनागे’ और ‘वीरा राजा वीरा’ गाने को भी अपनी आवाज दी है।