आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। आम इंसान लेकर बॉलीवुड के सितारे तक योग के सहारे खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं। चलिए आपको बताते हैं आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किन-किन सितारों ने अपने फैंस के संग वीडियो साझा करते हुए योग के फायदों को गिनवाया है

These stars celebrating International Yoga Day 2024 Shilpa Shetty Malaika Arora Kangana Ranaut anupam kher

इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का नाम सबसे पहले आता है। शिल्पा ने अपने फैंस के संग एक वीडियो साझा करते हुए कहा है, 'मैं जब भी योग करती हूं तब मैं खुद को कहती हूं कि मेरा मस्तिष्क मेरे नियंत्रण में है और ऐसा करके मुझे आनंद की अनुभूति मिलती है और साथ ही साथ मैं अपने मन को नियंत्रित रख पाती हूं'। 

These stars celebrating International Yoga Day 2024 Shilpa Shetty Malaika Arora Kangana Ranaut anupam kher

 इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा का भी नाम शामिल हैं। मलाइका कई मौकों पर योग के फायदे को गिनवा चुकी हैं। वहीं आज अभिनेत्री ने एक रील को साझा करते हुए योग के फायदे को अपने फैंस को बताती नजर आईं। 

These stars celebrating International Yoga Day 2024 Shilpa Shetty Malaika Arora Kangana Ranaut anupam kher

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक वीडियो को साझा कर योग के फायदे को अपने फैंस को बताते दिखे। अनुपम ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'योग स्वयं की स्वयं के माध्यम से स्वयं तक की यात्रा है। आप सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई'।

These stars celebrating International Yoga Day 2024 Shilpa Shetty Malaika Arora Kangana Ranaut anupam kher

कंगना रणौत भी योग के जरिए खुद को फिट रखती हैं। आज अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए अपने फैंस को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देती नजर आईं।