अबूधाबी। केरल के कोझीकोड निवासी अनस कडियाराकम ने संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिष्ठित Emirates Labour Market Awards में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें 'Outstanding Workforce' कैटेगरी में मैनेजमेंट और एग्जिक्यूटिव ब्रांच के लिए सम्मानित किया गया। यह UAE में कर्मचारियों को मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है।

अनस वर्तमान में बुरजील होल्डिंग्स के तहत LLH अस्पताल में ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। इस पुरस्कार को उन्होंने अब्दुल्ला अलब्रिकी, Emsteel के साइबर सिक्योरिटी हेड, के साथ साझा किया।

पुरस्कार और सम्मान

इस अवॉर्ड के साथ उन्हें Dh100,000 (करीब 24 लाख रुपये), गोल्ड कॉइन, Apple Watch, Faza Platinum Card और कई अन्य उपहार मिले। अनस ने कहा, "ऐसा लगा जैसे UAE ने मेरी मेहनत और यात्रा को देखा और सराहा। प्राइवेट सेक्टर खासकर हेल्थकेयर में सीखने के लिए बहुत अवसर देता है।" उन्होंने अपने चेयरमैन डॉ. शमशीर वायलिल और पूरी टीम का धन्यवाद भी किया।

करियर की कहानी

अनस ने 2009 में UAE में अपने करियर की शुरुआत LLH Day Care Centre में HR एग्ज़िक्यूटिव के रूप में की थी। 16 साल के सफर में वे रीजनल HR मैनेजर तक पहुंचे, जहां वे अस्पतालों और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स के संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं।

COVID-19 महामारी में योगदान

COVID-19 के दौरान उन्होंने मफराक कोविड-19 अस्पताल में HR संचालन संभाला। इस सेवा के लिए उन्हें ‘Heroes of the UAE Medal’ और गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया। अनस ने कहा, "COVID का समय चुनौतीपूर्ण था। फ्रंटलाइन टीमों का दिन-रात सहयोग करना सिर्फ नौकरी नहीं, देश के प्रति समर्पण था।"

यह पुरस्कार अनस के लिए आगे बेहतर और सहायक कार्यस्थल बनाने की प्रेरणा बन गया है। अवॉर्ड समारोह शेख मंसूर बिन जाएद अल नह्यान के संरक्षण में हुआ और विजेताओं को शेख थैयाब बिन मोहम्मद बिन जाएद अल नह्यान ने सम्मानित किया।