कनाडा के ब्राम्पटन शहर में सड़क दुर्घटना में पंजाब की एक 17 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान फिरोजपुर जिले के जीरा उपखंड के गांव बोतियां निवासी मेनबीर कौर ढिल्लों के रूप में हुई है, जो दो वर्ष पूर्व उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गई थी।
परिजनों के अनुसार, मेनबीर वहां कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रही थी और हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। वह वर्क परमिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया में थी। इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। सोमवार सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
दुख की इस घड़ी में परिवार ने साहसी निर्णय लेते हुए मेनबीर के अंगों को दान कर दूसरों को जीवनदान देने का कार्य किया। कनाडा में ही उसका अंगदान किया गया और वहीं उसका अंतिम संस्कार भी संपन्न हुआ।
मेनबीर के पिता सरताज सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में होनहार थी और विदेश में अपना भविष्य संवारने के उद्देश्य से कनाडा गई थी। उन्होंने कहा कि बेटी की असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है, लेकिन उसके अंगदान से किसी और को जीवन मिले, यह सोचकर उन्हें कुछ संतोष है।