बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार रात एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन कर 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई देशों के शीर्ष नेता मौजूद रहे।
भोज में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पत्नी पेंग लियुआन भी शामिल रहीं। यह शिखर सम्मेलन अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है। सोमवार को होने वाले औपचारिक सत्र और प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की विशेष नजर है, खासतौर पर वैश्विक व्यापार और चीन-अमेरिका संबंधों के संदर्भ में।
विशेष आमंत्रण
इस बार मेजबान चीन ने 20 विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस समेत 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। मुख्य बैठक सोमवार को एक नए कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी, जहां SCO के 10 सदस्य देशों सहित आमंत्रित नेताओं के भाषण होंगे।
अपने स्वागत भाषण में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विश्वास जताया कि यह सम्मेलन साझा प्रयासों से सफल होगा और SCO भविष्य में और बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने इसे सदस्य देशों की एकजुटता, वैश्विक दक्षिण की ताकत को मजबूत करने और मानवता की प्रगति में योगदान देने वाला बताया।
पीएम मोदी संग खास लम्हे
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन से मुलाकात की और तस्वीर खिंचवाई। इसके अलावा उन्होंने अन्य राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं के साथ भी संयुक्त तस्वीरें लीं।