श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को शनिवार को गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के कारण ICU में भर्ती कराया गया। उन्हें शुक्रवार रात हिरासत में लिया गया था। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने बताया कि विक्रमसिंघे को गंभीर डिहाइड्रेशन हुआ है और उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है।
विक्रमसिंघे पर आरोप है कि उन्होंने निजी विदेश यात्रा के लिए सरकारी धन का उपयोग किया। 76 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 26 अगस्त तक रिमांड पर भेजा था। इसके बाद उन्हें मैगजीन रिमांड जेल में स्थानांतरित किया गया। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की भी शिकायत है। अस्पताल ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है। रिमांड जेल के प्रवक्ता ने कहा कि जेल की स्वास्थ्य सुविधाओं में पर्याप्त उपचार नहीं होने के कारण उन्हें नेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया।
पूर्व राष्ट्रपति चुनाव हारने के बावजूद राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं। सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में वे अनुरा कुमारा दिसानायके से हार गए थे। UNP महासचिव थलथा अथुकोरला ने कहा कि सरकार को डर है कि विक्रमसिंघे सत्ता में वापस आ सकते हैं, इसलिए यह कार्रवाई की गई।
CID का आरोप है कि सितंबर 2023 में विक्रमसिंघे ने लंदन यात्रा के दौरान सरकारी संसाधनों का निजी उपयोग किया। इस यात्रा में उनके निजी सुरक्षा गार्डों का खर्च भी सरकारी खजाने से उठाया गया। दरअसल, उन्होंने क्यूबा के हवाना में G77 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद लंदन में अपनी पत्नी के दीक्षांत समारोह में भाग लिया, लेकिन इसके खर्च सरकारी फंड से किए गए।