बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद अपने देश लौट आए हैं। तारिक रहमान पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के पुत्र हैं। वतन वापसी पर अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा कि उनके पास बांग्लादेश के लिए एक स्पष्ट योजना है।
ढाका में उनके भाषण को सुनने के लिए भारी भीड़ जमा हुई। रहमान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "जैसे अमेरिकी नागरिक अधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग ने कहा था, ‘मेरा एक सपना है,’ वैसे ही मैं कहना चाहता हूँ – मेरे पास बांग्लादेश के लिए एक योजना है।"
देश के अगले प्रधानमंत्री बनने के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे रहमान ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी अनुपस्थिति के दौरान बीएनपी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "प्रिय बांग्लादेशवासियों, यदि आप हमारा समर्थन करेंगे, तो मेरी योजना इस देश के लिए सफल होगी। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनें।"