भाजपा के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने अपने नाम और तस्वीर का दुरुपयोग कर बनाई गई एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद तिवारी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि पहले शिकायत देने के बावजूद यह फेक अकाउंट अब भी सक्रिय है, जो हैरान करने वाली बात है।
मनोज तिवारी के अनुसार, उन्होंने नई दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में शिकायत इसलिए दर्ज कराई क्योंकि उस फर्जी फेसबुक आईडी से एक वीडियो साझा किया गया था, जिसमें हाल ही में स्थगित किए गए यूजीसी नियमों की तीखी आलोचना की गई थी और उनके नाम व फोटो का इस्तेमाल किया गया था।
उन्होंने साफ किया कि उनकी असली फेसबुक प्रोफाइल पर ब्लू टिक (वेरिफिकेशन मार्क) मौजूद है, जबकि फर्जी अकाउंट से कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाम पर सामग्री पोस्ट कर रहा है। तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी को भी उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन अब तक न तो अकाउंट बंद हुआ है और न ही इसे चलाने वाले व्यक्ति की पहचान हो सकी है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के कुछ नियमों पर रोक लगाई थी, जो उच्च शिक्षा संस्थानों में एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों से जुड़े प्रावधानों से संबंधित थे। इन्हीं नियमों को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध भी देखने को मिला था, जिसे लेकर फर्जी अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया था।