जाति पूछकर गांव में एंट्री! इटावा के दांदरपुर में ब्राह्मण-यादव टकराव ने पकड़ा तूल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के दांदरपुर गांव में जातीय तनाव के चलते स्थिति बेहद संवेदनशील हो गई है। गांव में कथित रूप से जाति पूछकर प्रवेश देने की घटना ने पूरे क्षेत्र में विवाद को जन्म दे दिया है। बताया गया कि मुख्य मार्ग पर कुछ युवकों द्वारा जाति पूछने के बाद ही लोगों को गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

घटना के पीछे की पृष्ठभूमि में कथावाचकों मुकुट मणि यादव और संत कुमार सिंह यादव के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि इन दोनों कथावाचकों के साथ कुछ लोगों ने इसलिए दुर्व्यवहार किया क्योंकि उन्होंने कथित रूप से अपनी जाति ब्राह्मण बताई थी, जबकि वे यादव समुदाय से हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

वीडियो में कथावाचकों के साथ अभद्रता, चोटी काटने और महिला के पैर छूने जैसी घटनाएं सामने आईं। इसके विरोध में यादव समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में आशीष तिवारी, उत्तम अवस्थी, प्रथम दुबे और निक्की अवस्थी शामिल हैं।

विवाद तब और बढ़ गया जब ब्राह्मण महासभा ने कथावाचकों पर पहचान छुपाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। इसके विरोध में यादव समाज और ‘अहीर रेजीमेंट’ से जुड़े लोग सड़कों पर उतर आए और गांव के बाहर प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान पुलिस के साथ झड़प हुई जिसमें पथराव और फायरिंग की घटनाएं सामने आईं।

पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिलहाल प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Read News: धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद से ही देश की एकता मजबूत: अखिलेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here