कर्णप्रयाग में भूस्खलन से मचा हड़कंप, घरों में घुसा मलबा, बदरीनाथ हाईवे बंद

उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित कर्णप्रयाग क्षेत्र में एक बार फिर भूस्खलन की घटना सामने आई है। उमटा के पास पहाड़ी दरकने से वहां बने एक मकान में भारी मलबा घुस गया। घर में रह रहे लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया। इस भूस्खलन के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार को भी इसी क्षेत्र में भारी मात्रा में मलबा और एक विशाल बोल्डर हाईवे पर गिरा था, जिससे यातायात बाधित हो गया था। गौचर तलधारी के समीप मलबा गिरने से बदरीनाथ मार्ग पहले ही बंद था और अब उमटा के पास की घटना ने हालात और बिगाड़ दिए हैं।

इसी बीच, कर्णप्रयाग-नेनीसैंण मोटर मार्ग पर आईटीआई से लगभग 500 मीटर आगे चट्टान खिसकने से सड़क बंद हो गई, जिससे कपीरीपट्टी क्षेत्र के निवासियों को डिम्मर-सिमली मार्ग होते हुए आवाजाही करनी पड़ी।

चार जिलों में येलो अलर्ट, देहरादून में फिर तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जनपदों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली चमकने और तेज बौछारों की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक, अगले पांच दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।

बुधवार को देहरादून में हल्की बारिश के बाद धूप खिलने से अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री और न्यूनतम में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, गुरुवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे पारे में गिरावट आ सकती है। बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Read News: दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की नृशंस हत्या, घरेलू सहायक गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here