नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली NDA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MGNREGA को समाप्त कर गरीबों और राज्यों पर एक विनाशकारी हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय कैबिनेट से सलाह और मामले के अध्ययन के बिना लिया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने अपनी कैबिनेट से पूछे बिना, बिना अध्ययन किए MGNREGA को खत्म कर दिया। कांग्रेस इसका विरोध करेगी और मुझे विश्वास है कि पूरा विपक्ष हमारे साथ होगा।"
5 जनवरी से 'MGNREGA बचाओ अभियान'
राहुल गांधी ने कांग्रेस के 'MGNREGA बचाओ अभियान' का जिक्र करते हुए बताया कि यह 5 जनवरी से देशभर में शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि UPA सरकार के समय लागू MGNREGA केवल एक रोजगार कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक विकास ढांचा था, जिसे वैश्विक स्तर पर सराहा गया। उन्होंने इसे रद्द करना अधिकार-आधारित दृष्टिकोण और संघीय ढांचे पर हमला करार दिया।
गरीबों पर नोटबंदी जैसी मार
राहुल गांधी ने कहा, "यह पीएम द्वारा राज्यों और गरीबों पर किया गया विनाशकारी हमला है, बिलकुल नोटबंदी की तरह। बिना किसी विचार-विमर्श के MGNREGA खत्म करना देश के गरीब और ग्रामीण कामगारों के हितों के खिलाफ है।"
VB-G RAM G बिल ने MGNREGA की जगह ली
20 साल पुराने MGNREGA कार्यक्रम की जगह लेने वाला VB-G RAM G बिल हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र में पारित किया गया। नए अधिनियम के तहत ग्रामीण श्रमिकों को 125 दिनों के वेतन रोजगार का प्रावधान है। विपक्ष ने इसके दौरान जोरदार विरोध किया।